Advertisement
551 छात्राओं को इंसेंटिव टू गल्र्स की मिलेगी राशि
मोतिहारी : नेशनल स्कीम ऑफ इंसेंटिव टू गल्र्स फॉर सेकेंडरी एजुकेशन के अंतर्गत 2012-13 में नौवीं कक्षा में अध्ययनरत जिले की 551 एससी/एसटी छात्राओं को तीन हजार की राशि सूद के साथ मिलेगी़ केंद्र सरकार द्वारा राशि की स्वीकृति मिल चुकी है़ प्रधानाध्यापकों के सत्यापन के बाद सभी छात्राओं के खाते में राशि भेज दी […]
मोतिहारी : नेशनल स्कीम ऑफ इंसेंटिव टू गल्र्स फॉर सेकेंडरी एजुकेशन के अंतर्गत 2012-13 में नौवीं कक्षा में अध्ययनरत जिले की 551 एससी/एसटी छात्राओं को तीन हजार की राशि सूद के साथ मिलेगी़ केंद्र सरकार द्वारा राशि की स्वीकृति मिल चुकी है़ प्रधानाध्यापकों के सत्यापन के बाद सभी छात्राओं के खाते में राशि भेज दी जायेगी़ इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ जयकांत झा ने बताया कि जिले के 35 उच्च विद्यालयों से 551 छात्राओं का चयन किया गया है़
डीपीओ संबंधित विद्यालय के एचएम को दो दिनों के अंदर छात्राओं का सत्यापन विहित प्रपत्र में भर कर कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है़ साथ ही एचएम को इस बात का प्रमाणपत्र देना होगा कि छात्र की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है और मैट्रिक की परीक्षा पास कर चुकी है़ डीपीओ ने बताया कि जिल 35 विद्यालयों के छात्राओं का चयन किया गया है
उनमें उच्च माध्यमिक विद्यालय जमला, उच्च विद्यालय बड़कागांव, उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवाराय, उच्च विद्यालय भंडार, उच्च माध्यमिक विद्यालय समनपुर, प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या उ़वि़ पताही, एसआरबी लखौरा, रेश्मादेवी प्रोजेक्ट उ़वि़रामगढ़वा, उच्च विद्यालय करमवा रघुनाथपुर, प्रोजेक्ट उ़वि़ सुगौली, प्रभावती गुप्ता कन्या उ़वि़ मोतिहारी, प्रोजेक्ट उ़वि़ आदापुऱ, उ़वि़ रामगढ़वा, एमजेएनपी उ़वि़ सिरौना़ जगन्नाथ साह उ़वि़ चिरैया, उ़वि़ तुरकौलिया़ उ़वि़ सिरनीकोठी, उ़वि़ पट्टी बोकाने, उ़वि़ जहिंगरा, उ़वि़ मच्छरगांवा, उ़वि़ बखरी, उ़वि़ अधकपरिया, उ़वि़ ठिकहां भवानीपुर, उ़वि़ केसरिया, उ़वि़ चैता, कस्तूरबा कन्या उ़वि़ रक्सौल, गोपाल साह उ़वि़ मोतिहारी, उ़मा़वि़ रढ़िया, भगत सिंह उ़वि़ कढ़ान बैरिया, बीएलएसएसपी उ़वि़ रढ़िया, एसएचआरडी उ़वि़ छौड़ादानो, उ़वि़ आदापुऱ, उ़वि़ मोखलिसपुर, उ़वि़ दिलावरपुऱ, कन्या उ़वि़ मधुबन के नाम शामिल है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement