मोतिहारी : शहर की हृदयस्थली मोतीझील को संरक्षित करने को लेकर नगर परिषद द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान चरणबद्ध जारी है़ रविवार को पांचवे सप्ताह भी झील की सफाई हुई़ सफाई कार्य में नगर परिषद के कर्मी एवं तमाम मशीनरी लगी रही़ नप मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना व उपमुख्य पार्षद मोहिबूल हक के संयुक्त नेतृत्व में कर्मियों ने झील की सफाई किया़
इस दौरान गायत्री नगर घाट के समीप झील से तकरीबन 10-15 ट्रॉली कचरा निकाला गया़ कर्मियों के सहयोग से जलीय पौधे को निकाल झील के जलाशय की सफाई हुई़ सुबह सात बजे सें शुरू झील की सफाई अभियान दिन के ग्यारह बजे तक लगातार जारी रहा़
कचरा फेंकने से बाज नहीं आ रहे लोग
एक तरफ झील को संरक्षित करने की बीड़ा उठाने वाले सामाजिक संगठन एवं नगर परिषद झील को बचाने में लगी है़ तो दूसरी तरफ लोग कचरा फ ेंक झील को गंदा करने में लगे हैं रविवार को सफाई के दौरान भी पिछले सप्ताह सफाई की गयी जगहों पर फि र से कचरा फेंके जाने की शिकायत मिली, जिसे पुन: उठाव कर झील की सफ ाई की गयी़ मोतिझील को शहर का धरोहर बताते हुए मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना ने शहरवासियों से झील को संरक्षित करने में सहयोग का अपील किया है़ उन्होंने सफाई अभियान में हाथ बंटाने एवं झील में कचरा नहीं फेंकने की अपील किया है़
