27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसीएम व कंटेनर में टक्कर, चालक घायल

सामान सहित पलटा डीसीएम वैशाली व समस्तीपुर के हैं घायल दोनों चालक डुमरियाघाट : राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर पीपराकोठी जाने वाले लेन में जग ज्वाला मंदिर के समीप शुक्रवार सुबह कंटेनर व डीसीएम के बीच टक्कर हो गयी. इससे ट्रक बीच सड़क पर पलट गया. वही कंटेनर डिवाइडर पर चढ़ गया. हादसे में दोनों गाड़ियों […]

सामान सहित पलटा डीसीएम

वैशाली व समस्तीपुर के हैं घायल दोनों चालक
डुमरियाघाट : राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर पीपराकोठी जाने वाले लेन में जग ज्वाला मंदिर के समीप शुक्रवार सुबह कंटेनर व डीसीएम के बीच टक्कर हो गयी. इससे ट्रक बीच सड़क पर पलट गया. वही कंटेनर डिवाइडर पर चढ़ गया. हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक घायल हो गये. कंटेनर चालक को गंभीर चोटें आयी है.
उसके दायें हाथ की कलाई टूट गयी है. कंटेनर चालक धनीलाल सहनी (35) बताया जाता है, जो समस्तीपुर जिला के चकलालसेही थाना के दरबा का रहने वाला है. वहीं, डीसीएम चालक मनोज गिरी (45), जो वैशाली जिले के महुआ थाना अंतर्गत रानी पोखर का बताया जाता है.
बताया जाता है कि डीसीएम हाजीपुर से एक कंपनी का सामान लोड कर मोतिहारी जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी को रामपुर खजुरिया ओवरब्रिज स्थित पूरब के अप्रोचपथ से ले जाकर पीपराकोठी लेन में जाने के लिए डिवाइडर को सड़क समझ पार कर रहा था. इसी बीच दिल्ली से ई-रिक्शा लोड कर समस्तीपुर जा रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय नर्सिंग
होम में भर्ती कराया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डिवाइडर को यत्र-तत्र काट दिया गया है. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें