मोतिहारी : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी एक स्लीपर बस और कंटेनर के बीच भीषण टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गयी तथा 31 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे हुआ. नमस्ते बिहार नामक बस (यूपी 53एफटी 4629) दिल्ली से पूर्वी चंपारण के ढाका आ रही थी. जिन मृतकों की पहचान हो पायी है, उनमें सात पूर्वी चंपारण जिले के तथा एक शिवहर के हैं. हादसे में बस और कंटेनर के चालक की भी मौत हो गयी. कंडक्टर सेराज (फेनहारा निवासी) की हालत गंभीर है.
लेटेस्ट वीडियो
फिरोजाबाद में कंटेनर से टकरायी बस, 14 की मौत
मोतिहारी : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी एक स्लीपर बस और कंटेनर के बीच भीषण टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गयी तथा 31 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे हुआ. नमस्ते बिहार नामक बस (यूपी 53एफटी […]
जानकारी के मुताबिक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नगला खानगर थाना क्षेत्र के फिरोजाबाद-इटावा बॉर्डर के भदान गांव के पास 22 पहिये वाला कंटेनर पहिया पंक्चर होने की वजह से पहले से खड़ा था. ड्राइवर भूरे खां स्टेपनी बदल रहा था. तेज गति से आ रही यात्रियों से भरी बस ने डिवाइडर के पास खड़े कंटेनर को पीछे से टक्कर मारा. हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्से कंटेनर में घुस गया. मौके पर ही कई यात्रियों की जान चली गयी. घायल यात्रियों ने किसी तरह कंट्रोल रूम को सूचना दी. मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने घायलों को सैफई मिनी पीजीआइ में भर्ती कराया.
सैफई मिनी पीजीआइ के मेडिकल ऑफिसर डॉ विश्व दीपक के मुताबिक, 13 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था, जबकि एक ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. 31 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर है. बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए गैस कटर लाना पड़ा.
जिला मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में 14 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और आठ लोगों को गंभीर चोट आयी है.
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव एवं राहत कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये. उन्होंने हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार के प्रबंध किये जाने के भी निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
