मोतिहारी : पिपरा थाने के बखरी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र से मंगलवार दोपहर बदमाशों ने हथियार के बल पर 16 हजार रुपये लूट लिये. दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की, उसके बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गये. सूचना पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की.
वही प्रशिक्षु आइपीएस अरविंद प्रताप सिंह व चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने भी जायजा लिया. सीएसपी केंद्र में लगे सीसीटीवी को खंगाला. डीएसपी ने कहा कि बहुत जल्द बदमाश पकड़े जायेंगे. जानकारी के अनुसार, बखरी बाजार एनएच 28 किनारे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी गुड्डू कुमार पटेल चलाते हैं. दोपहर करीब एक बजे के आसपास एससपी केंद्र पर बैठे थे.
इसी दौरान बाइक से तीन बदमाश पहुंचे. गुड्डू पर पिस्तौल तानते हुए काउंटर पर रखा बैग लूट लिया, उसके बाद केंद्र से बाहर निकल हवाई फायरिंग कर तीनों भाग निकले. गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. गुड्डू ने बताया कि बहुत कम ग्राहक आये थे.