मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस ने मिशन चौक पर शनि कुमार को चाकू मार लूटपाट मामले में फरार बदमाश अमन कुमार को गिरफ्तार किया है. अमन मिशन चौक का रहने वाला है. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चले कि पतौरा लाला टोला के शनि कुमार सात जनवरी को शहर से काम कर वापस घर लौट रहा था.
मिशन चौक के पास मुर्गा खरीदने के लिए रुका. इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने पहुंच उसपर चाकू से जानलेवा हमला कर पॉकेट से पैसा छीन लिया था. घटना को लेकर शनि ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्यू अमर छतौनी के उज्वल कुमार, मिशन चौक के अमन कुमार सहित एक अन्य को आरोपित किया था.

