डुमरियाघाट : राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर आरके मोटल के समीप सोमवार को अनियंत्रित ट्रक ने कोचिंग जा रही छात्रा को ठोकर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. छात्रा सुमित्रा कुमारी (15) दक्षिणी हुसेनी पंचायत के जमुनिया टोला के रामजी राय उर्फ बुचन राय की पुत्री है.
Advertisement
ट्रक ने छात्रा को मारी ठोकर, छात्रों ने टायर जला कर जाम की सड़क
डुमरियाघाट : राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर आरके मोटल के समीप सोमवार को अनियंत्रित ट्रक ने कोचिंग जा रही छात्रा को ठोकर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. छात्रा सुमित्रा कुमारी (15) दक्षिणी हुसेनी पंचायत के जमुनिया टोला के रामजी राय उर्फ बुचन राय की पुत्री है. ट्रक चालक अमित कुमार यूपी […]
ट्रक चालक अमित कुमार यूपी के मुजफ्फरनगर जिला के छापर थाना के छपरा का रहने वाला है. ट्रक सोनीपत से चावल लोड कर नेपाल के वीरगंज जा रहा था. बताया जाता है कि सुमित्रा कुमारी दसवीं की छात्रा है. वह अपने घर से सेंभुआपुर स्थित एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान में साइकिल से पढ़ने जा रही थी.
इसी दौरान गोपालगंज की तरफ से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी. घटना से आक्रोशित छात्रों ने साइकिल खड़ी कर एनएच जाम कर दिया. वही सड़क पर टायर जला कर हंगामा किया. वे लोग जख्मी छात्रा के इलाज के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान करीब दो घंटे तक जाम रहा.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. वही छात्रा को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मोतिहारी रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है. कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement