मोतिहारी : नंदपुर चौक के पास से मुफस्सिल पुलिस ने एक लीटर देसी शराब के साथ तस्कर दीपलाल मुखिया को गिरफ्तार किया है. वह टिकुलिया का रहने वाला है. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर, मिस्कॉट मोहल्ला से शराब के नशे में धुत विकास कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वह अगरवा मोहल्ले का रहने वाला है. दारोगा केशव सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर पुलिस ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि तस्करों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा.