टेक्सटाइल्स मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन की हुई बैठक
मोतिहारी : प्रतिबंध के बावजूद पॉलीथिन का उपयोग व भंडारण हो रहा है. इसकी बिक्री भी बेरोक टोक हो रही है और लोग धड़ले से उसका उपयोग कर रहे हैं.
सोमवार को शहर के भवानीपुर जिरात स्थित सक्सेस मंत्रा कोचिंग के सभागार में हुई नॉन ओवन टेक्सटाईल्स मैन्युफैक्चर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक में इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त सचिव अभिनेष कुमार ने कही. कहा कि दिसंबर-2018 में पॉलीथिन के उपयोग पर सरकार ने प्रतिबंध तो लगा दी. लेकिन पदाधिकारियों की सुस्ती के कारण खुलेआम उपयोग हो रहा है.
नाले जाम हो रहे हैं, जिससे कई तरह की बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है. कहा कि समय रहते ठोस पहल इस बाबत नहीं की गयी और अधिकारियों ने धरातल पर काम नहीं किया तो आने वाले दिनों में स्थिति और खराब हो जाएगी.
इस दौरान सर्वसम्मति से तय हुआ कि एक आवेदन अधिकारियों को देने के बाद कार्रवाई नहीं होती है, तो न्यायालय रिट याचिका दायर की जाएगी. अध्यक्षता मुकेश कुमार चौरसिया ने की. इस मौके पर अभिनेष कुमार, यमुना प्रसाद, दीपक कुमार, वेद जी मौजूद थे.