मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के कटहा लोकनाथपुर में शुक्रवार की शाम करंट लगने से रोबिना खातून (25) की मौत मामले में यूडी केस दर्ज हुआ है. पति बंजरिया थाने के सिसवा अजगरी के मो. आजाद ने बताया कि, उसकी पत्नी रोबिना खातून बकरी के लिए पत्ता तोड़ने कटहा लोकनाथपुर सरेह में गयी थी.
पत्ता तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी. इसी दौरान विद्युत तार के चपेट में आ गयी, जिसके कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.