आभूषण, नकद सहित अन्य सामान ले गये चोर
मां के श्राद्धकर्म में गांव गया हुआ था सपरिवार
मोतिहारी : छतौनी थाने के छोटाबरियारपुर मोहल्ला में चोरों ने स्वास्थ्यकर्मी नरेंद्र पंडित के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी ने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि सपरिवार घर में ताला बंद कर मां के श्राद्धकर्म में गांव गये थे. इस दौरान शुक्रवार की रात मौका पाकर चोरों ने घर का ताला तोड़ करीब 80 हजार का आभूषण, 45 हजार कैश, तीन गैस सिलेंडर के अलावा अन्य कीमती सामान गायब कर दिया.
पड़ोसियों की सूचना पर नरेंद्र शनिवार को छोटाबरियापुर स्थित घर पहुंचा. उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जायेगी. बताते चले कि नरेंद्र सदर अस्पताल का चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है.