मोतिहारी : रक्सौल से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन 18 फरवरी को 12 दिवसीय यात्रा पर रवाना होगी. इस पर्यटन भ्रमण के दौरान यात्रियों को इलाहाबाद संगम स्नान के साथ शिरडी एवं ज्योतिर्लिंग यात्रा का अवसर प्राप्त होगा. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म काॅरपोरेशन लि. (आइआरसीटीसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पर्यटन के इच्छुक श्रद्धालुओं की डिमांड पर इस बार पश्चिम भारत के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनायी गयी है. रक्सौल वाया सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्रा जंक्शन होते इलाहाबाद की यात्रा तय करेगी.
इस यात्रा पैकेज में ग्यारह हजार तीन सौ 40 रुपये के टिकट खर्च पर पर्यटकों को इलाहाबाद में संगम स्नान, उज्जैन में महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन, द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी साईं दर्शन, नाशिक में त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग आदि धार्मिक स्थलों के भ्रमण का मौका मिलेगा. कहा कि इस दौरान यात्रियों को जगह-जगह धार्मिक स्थलों पर ठहरने, दर्शन एवं सुरक्षा सहित खानपान व ट्रेवलिंग आदि व्यवस्थाएं आइआरसीटीसी की होगी.
12 दिन एवं 11 रात के इस सफर के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. कहा कि आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन आइआरसीटीसी की वेबसाइट एवं ऑफलाइन बुकिंग 9771440031 नंबर पर कॉल कर की जा सकती है. इस मौके पर आइआरसीटीसी के पर्यटन विभाग के वरीय पर्यवेक्षक संजीव कुमार, एरिया मैनेजर सुनील कुमार उपस्थित थे.