अभियान चलाकर लोगों को किया जाएगा जागरूक
मोतिहारी : चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस अब नेपाल में भी दस्तक दे चुका है. इससे पूर्वी चंपारण में भी इस वायरस के फैलने की संभावना बढ़ गयी है. इसे ध्यान में रखते हुए पंचायती राज विभाग के अपर सचिव हरेंद्रनाथ दुबे ने नेपाल से सटे पंचातयों में ग्राम सभा कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है.
डीएम को भेजे पत्र में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई अहम निर्देश दिये हैं और बचाओ के लिए मुस्तैदी बरतने को कहा है. सूत्र के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप नेपाल में हो चुका है. इसके मद्देनजर नेपाल देश से खुली सीमा पर विशेष चौकसी बरतने की जरूरत है. भारत के नागरिक प्रतिदिन दैनिक कार्य के लिए नेपाल आते- जाते रहते हैं. इससे कोरोना वायरस से संक्रमण की संभावना बढ़ गई है.
सप्ताह में एक विशेष सभा बुलाने का निर्देश
अपर सचिव ने नेपाल से सटे जिले के पंचायतों में इसी सप्ताह में एक विशेष ग्रामसभा करने को कहा है. बैठक में उस प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य करार देते हुए इस मामले में किसी भी तरह की खानापूर्ति नहीं करने की हिदायत दी है. चिकित्सा पदाधिकारी वायरस से बचाव के संबंध में आमजन को जागरूक करेंगे.