मोतिहारी : पूर्वी चंपारण सदर अस्पताल सहित बिहार के नौ जिला अस्पतालों को मॉडल अस्पातल के रूप में विकसित किया जायेगा, इन अस्पतालों में ईसीजी से लेकर ऑक्सीजन तक मरीजों को अंडरग्राउंड पाइप के माध्यम से बेड पर ही मिलेगा.
इसके लिए करीब एक अरब 73 करोड़ 27 लाख रूपये खर्च होंगे. इसमें पूर्वी चंपारण सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने में 13 करोड़ 39 लाख 75 हजार रुपये खर्च किया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. इसको ले राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने संबंधित डीएम, सिविल सर्जन को पत्र लिख जानकारी दी है.
स्वीकृति के बाद इन माडल अस्पतालों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा. मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित होने पर सदर अस्पताल से जुड़े जिले के करीब 52 लाख की आबादी के अलावा सीमावर्ती पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. इसको ले विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
कार्य एजेंसी को प्रतिमाह देना होगी प्रगति रिपोर्ट : राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार द्वारा दो रोज पूर्व जारी पत्र में कहा गया है कि मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए उपलब्ध कराये गये डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट व प्राक्कलन की स्वीकृति राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के शासी निकाय की बैठक में दी गयी है.
कार्य शुरू होने के बाद इसका मासिक प्रतिवेदन भी देना है. इसको लेकर आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड को पत्र लिखा गया है, इन अस्पतालों को मॉडल अस्पताल में विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट उपलब्ध कराया गया है. पत्र की प्रतिलिपि डीएम व सीएस के अलावा अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य समिति को दी गयी है.
