पटना पुलिस को भी थी पंकज ठाकुर की तलाश
चकिया बंधन बैंक लूटकांड मेंआठ लोग थे शामिल
पूर्वी चंपारण पुलिस लेगी रिमांड पर
मोतिहारी : चकिया बंधन बैंक लूट का शातिर पंकज ठाकुर पटना पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वह वैशाली जिला परिषद का उपाध्यक्ष बताया जा रहा है. चकिया बंधन बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए हाल ही में रांची में गिरफ्तार अपने पांच साथियों की पहचान की है. इधर पूर्वी चंपारण पुलिस पंकज को रिमांड पर लेने की तैयारी में है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के पहले चकिया बैंक की पंकज ठाकुर ने ही रेकी की थी. घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने साथियों के साथ रांची चला गया. रांची में तीन रोज पूर्व अपराध की घटना को अंजाम देने के क्रम में पंकज के पांच साथी पकड़े गये.
साथियों की गिरफ्तारी के बाद पंकज रांची छोड़ पटना चला आया और यहां भी अपराध के लिए गिरोह का संगठन करने लगा. उसकी गिरफ्तारी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के पूर्व पटना पुलिस द्वारा की गयी. पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पंकज ठाकुर पर करीब दो दर्जन मामले लंबित है.
सर्वाधिक मामले हाजीपुर व पटना में है, जिसकी तलाश पुलिस को है. एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में उसने रांची में गिरफ्तार अपने साथियों की पहचान की और चकिया बंधन बैंक लूट की घटना में संलिप्तता भी स्वीकारी. उक्त घटना में पंकज सहित छह से आठ लोग थे. गिरफ्तार पंकज से चकिया के अनुसंधानक एचएन सिंह ने भी पटना में जाकर पूछताछ की है. यहां बता दें कि 13 सितंबर-2019 को अपराधियों ने करीब 10 लाख 94 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये थे.