पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के महानंदा गांव में तिलक समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में नर्तकी के डांस पर चली गोली में एक मनदेव पासवान का पुत्र कृष्ण कुमार घायल हो गया है. घायल का इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना मंगलवार रात की है. चौकीदार के आवेदन पर मुनटून पांडेय व दो अज्ञात के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
थाना क्षेत्र के महानंदा गांव निवासी रत्नेश कुमार पांडेय के तिलक समारोह के अवसर पर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि चौकीदार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
करंट से व्यक्ति झुलसा, भर्ती : मोतिहारी. विद्युत स्पर्शाघात से अब्दुल गफुर झुलस गया. उसके घर के बगल से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. वह मंगलवार शाम में छत जाकर रस्सी हटा रहा था. रस्सी भींगे होने के कारण उसमें करंट आ गया था, जिसके कारण उसका हाथ व पेट जल गया.
अब्दुल पश्चिमी चंपारण के भंगहा थाने के गदियानी गांवव का रहने वाला है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर उसके भाई मो इरफान ने नगर थाना में आवेदन दिया है.नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए संबंधित थाना भेजा जायेगा.

