27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

405 पंचायतों में बनेंगे 810 सामुदायिक शौचालय

जिले के दलित टोलों में बनाने की मिली स्वीकृति प्रत्येक पंचायतों में दो-दो शौचालयों का होगा निर्माण छह सीट बैठाने के साथ चापाकल की होगी व्यवस्था मोतिहारी : जिले के 405 पंचायतों में 810 सामुदायिक शौचालय बनाये जायेंगे. प्रत्येक पंचायतों के दलित बस्तियों में दो-दो सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा. इसके लिए विभागीय कार्रवाई तेज […]

जिले के दलित टोलों में बनाने की मिली स्वीकृति

प्रत्येक पंचायतों में दो-दो शौचालयों का होगा निर्माण
छह सीट बैठाने के साथ चापाकल की होगी व्यवस्था
मोतिहारी : जिले के 405 पंचायतों में 810 सामुदायिक शौचालय बनाये जायेंगे. प्रत्येक पंचायतों के दलित बस्तियों में दो-दो सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा. इसके लिए विभागीय कार्रवाई तेज कर दी गयी है और स्थल चयन की प्रक्रिया चल रही है. शौचालय में छह सीटें बैठायी जायेंगी, जिसमें महिला व पुरुष के लिए अलग अलग तीन-तीन सीटें होंगी. साथ ही एक चापाकल लगाया जाएगा.
प्रत्येक शौचालय के निर्माण पर दो लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. एक लाख 80 हजार रुपये सरकार देगी, जबकि 20 हजार रुपये समुदाय से लिया जायेगा. सूत्र के मुताबिक विभागीय निर्देश के आलोक में आवश्यक कार्रवाई तेज कर दी गयी है और सुगौली व मधुबन में निर्माण का काम भी शुरू हो गया है. अधिकारियों को पूरी जिम्मेवारी सौंप दी गयी है और समय पर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया है.
सवा चार लाख घरों में बना शौचालय
स्वच्छता अभियान के तहत जिले में अब तक करीब सवा चार लाख लोगों के घर में शौचालय का निर्माण हो चुका है. प्रत्येक को 12000 हजार रुपये की दर से पांच अरब रुपये का भुगतान किया जा चुका है. अब तक शौचालय का निर्माण नहीं कराने वालों से भी शीघ्र शौचालय बनवाने व प्रोत्साहन राशि के लिए प्रखंडों में आवेदन करने का अनुरोध किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें