चोरी की दो बाइक व छह मोबाइल बरामद, भेजे गये जेल
सेंट्रल जेल में बंद शातिर मनू सिंह है गैंग का लीडर
मोतिहारी : समाहरणालय गेट के समीप गांधी बाल उद्यान के पास से चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार पांच चोरों ने शहर व आसपास के इलाकों से दर्जन भर बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही पुलिस को यह भी बताया है कि सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद मनु सिंह उर्फ ऋतिक उनके गैंग का लीडर है.
नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार पांचों बाइक चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, उनके पास से बरामद सभी मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. उसके आधार पर उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जायेगी. बताया कि गिरफ्तार सत्यम राज पर मुफस्सिल थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था. उसने वर्ष 2018 में डीएवी स्कूल के एक छात्र की हत्या करने के लिए उनके बदमाशों को पिस्टल दिया था.
पिस्टल के साथ पकड़े गये बदमाशों के खुलासे पर सत्यम के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक बेचने के लिए कुछ बदमाश गांधी बाल उद्यान के पास ग्राहक के इंतजार में खड़े है. सूचना के आधार पर सादे लिबास में पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान कुछ बदमाश भाग निकले.
वहीं चोरी की दो बाइक के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया है कि जेल में बंद मनु सिंह ने चोरी की बाइक बेचने के लिए उन्हें दिया था.बदमाशों ने यह भी बताया है कि मनू के कहने पर मोबाइल छिनतई व बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते है. चोरी का समान बिकने पर उसके पास पैसा पहुंचाते है. गिरोह के सदस्यों के बीच पैसे का बटवारा वही करता है. इंस्पेक्टर ने कहा कि छापेमारी के दौरान फरार एक बदमाश की पहचान सुनील कुमार के रूप में की गयी है.
मामले में गिरफ्तार बदमाशों के साथ-साथ जेल में बंद मनू सिंह, फरार सुनील कुमार सहित सात नामजद व तीन-चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी में इंस्पेक्टर के साथ दारोगा अरूण कुमार ओझा, नितिन कुमार, जमादार आरके सिंह, रागिब हसन शामिल थे.
