मोतिहारी : बूंदाबूंदी व पछिया हवा के कारण ठंड का असर और बढ़ गया है. बारिश के बाद लोगों को उम्मीद थी कि मौसम साफ होगा. लेकिन अधिकतम सामान्य 22 डिग्री से तापमान गिरकर शुक्रवार को 18 डिग्री रहा. शाम ढ़लते शहर की सड़के सुनी हो जा रही है.
Advertisement
बूंदाबांदी के बाद सामान्य से चार डिग्री गिरा पारा
मोतिहारी : बूंदाबूंदी व पछिया हवा के कारण ठंड का असर और बढ़ गया है. बारिश के बाद लोगों को उम्मीद थी कि मौसम साफ होगा. लेकिन अधिकतम सामान्य 22 डिग्री से तापमान गिरकर शुक्रवार को 18 डिग्री रहा. शाम ढ़लते शहर की सड़के सुनी हो जा रही है. आकाश में घने बादल छाये रहे. […]
आकाश में घने बादल छाये रहे. धूप को लोग तरस गये. हवा 10-14 किमी की रफ्तार से चलने के कारण ठंड का ज्यादा अनुभव हुआ. जानकारों के अनुसार गुरुवार को बूंदाबांदी के बाद आकाश में बादलों का खेल शुरू हो गया है. वातावरण में अधिक नमी होने के कारण बूंदाबांदी से शहर के कई इलाकों में कीचड़ बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार वार्मफ्रंट गुजर रहा है, जिससे बूंदाबांदी हुई है, वैसे 11 जनवरी से मौसम में सुधार होने की उम्मीद है.
धूप खिलेगी लेकिन बादलों का खेल जारी रहेगा. जम्मू काश्मीर में 11 जनवरी को ठंड बढ़ेगी, जिसका असर 13 जनवरी को यहां दिखेगा. इधर ठंड से ठिठुरते लोगों के लिए अलाव न मिलना समस्या बन गयी है. इसको लोगों ने टायर-ट्यूब जला कर आग से जूझते नजर आये. बच्चे व वृद्ध घर से नहीं निकल पाये. गर्म कपड़ों की मांग बनी रही. नप द्वारा अलाव का वितरण नकारा साबित हो रही है. कोई स्वयंसेवी संस्था भी अलाव को ले आगे नहीं आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement