पकड़ीदयाल : सुंदरपट्टी पंचायत के मझाड़ से पुलिस ने 1225 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. शराब 134 कार्टन तथा दो बोरी में रखी हुई थी. मामले में चार तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि शराब मझाड़ के विनय सिंह के घर में छुपाकर रखी हुई थी, जो क्षेत्र के पान, चाय और किराना
दुकान से अवैध रूप से बेची जाती थी. शराब तस्करी में विनय सिंह, राजेश प्रसाद, सुमन प्रसाद तथा मंजर भगत शामिल है. गिरोह का सरगना शराब तस्कर मंजय भगत बताया जाता है. छापेमारी में थानाध्यक्ष सहित वसंत कुमार सिंह, साधुशरण सिंह सहित पुलिस बल शामिल थे.
पिपरा. पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर नया चौक समीप से बाइक से ले जा रहे सात लीटर देसी शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर पीपराकोठी थाना क्षेत्र के हाथियाही के रंजीत साहनी है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
गोविंदगंज. मलाही व गोविंदगंज पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर 65 बोतल चुलाई शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है. मलाही पुलिस ने गुरुवार की देर रात सोनवल गांव में छापेमारी कर रूदल चौधरी के घर में रखी 35 बोतल चुलाई शराब व भरवालिया बांध के पास स्थित रोबिन सिंह उर्फ भाट सिंह की गुमटी के पीछे छुपा कर रखी गयी 30 बोतल शराब बरामद की है.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने फरार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कही है. गोविंदगंज पुलिस ने मननपुर गांव में छापेमारी कर राजू राम को गिरफ्तार किया है. वह उत्पाद अधिनियम का आरोपित है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
