शुक्रवार आधी रात को चार थानों पर पहुंचे एसपी
कुछ थाने का हाजत व गिरफ्तारी बही नहीं था अप-टू-डेट
बिना वर्दी में मिले ऑन ड्यूटी ऑफिसर, मचा हड़कंप
कार्यालय के तमाम शाखा व लाइन का किया निरीक्षण
मोतिहारी : जिले की कमान संभालते ही एसपी नवीनचंद्र झा एक्शन में दिखे. उन्होंने शुक्रवार की आधी रात को शहरी क्षेत्र के चार थानों का औचक निरीक्षण किया. थाने के हाजत व गिरफ्तारी बही से लेकर स्टेशन डायरी की जांच की.
इस दौरान कुछ थाने का हाजत बही अप-टू-डेट नहीं मिला. वहीं कुछ जगहों पर ऑन ड्यूटी ऑफिसर बिना वर्दी में दिखे. उन्होंने हाजत व गिरफ्तारी बही के साथ थाने के तमाम अभिलेखों को 12 घंटे के अंदर अप-टू-डेट करने का निर्देश दिया. साथ ही सिविल ड्रेस में ड्यूटी करने वाले आॅफिसरों को चेतावनी दी.
कहा कि ड्यूटी के समय वर्दी में रहे, अगली बार बिना वर्दी में दिखे तो कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के बाद उन्होंने शहर की नाइट पेट्रोलिंग ड्यूटी को भी चेक किया. पेट्रोलिंग ड्यूटी चुस्त-दुरुस्त मिला. उन्हें शहर में पैदल गश्ती करते जवान नहीं दिखे. इसपर नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार से उन्होंने पूछताछ की. इंस्पेक्टर ने उन्हें बताया कि जवानों की संख्या कम रहने के कारण पैदल गश्ती नहीं निकलती है.
एसपी ने कहा कि शहर में पैदल गश्ती जरूरी है. इसकी व्यवस्था जल्द की जायेगी. छतौनी व बंजरिया थाने का मेट गेट बंद मिला. कहा कि एनएच के थाने का गेट बंद रखना लापरवाही है. इसमें सुधार लाएं. मुफस्सिल थाना में ऑफिसर ड्यूटी पर थे.
थोड़ी-बहुत खामियां सभी थानों में मिली है. एसपी ने बताया सभी को काम में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है. शनिवार को कार्यालय पहुंचने केबाद उन्होंने सबसे पहले सभी शाखाओं का निरीक्षण किया. कर्मियों को मन लगा काम करने का निर्देश दिया. उसकेबाद पुलिस लाइन पहुंचे. वहां उन्होंने फाइलों की जांच की. मेजर से कई बिंदुओं पर पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.