कोटवा : पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को कोटवा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 को जाम कर दिया. नाराज लोग दुर्घटना के लिए जिम्मेवार बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और संतोष कुमार सिंह उर्फ गब्बर सिंह के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर सड़क पर आवागमन बाधित कर दिया. बाद में जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से बातचीत कर जाम समाप्त कराया. इस मौके पर समाजसेवी रामभजन सिंह, मुखिया मो. भानू, रामायण सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
इधर, थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आरोपित राजापुर मठिया के चिरंजन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही बाइक भी जब्त कर ली गई है.