केविवि में मनी अटल बिहारी वाजपेयी व महामना मालवीय की जयंती
मोतिहारी : महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रघुनाथपुर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रशासनिक भवन में बुधवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई. प्रभारी ओएसडी प्रशासन व सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. राजीव कुमार ने वरिष्ठ शिक्षकों व अधिकारियों के साथ अटल बिहारी वाजपेयी व महामना की तस्वीर के सम्मुख पुष्प अर्पित कर दोनों ही महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी.
प्रो. राजीव नेकहा कि वाजपेयी जी के व्यक्तित्व में प्रमुख विशेषता यह थी कि वैचारिक विभिन्नता होते हुए भी वे सभी को स्वीकार्य थे. मौके पर राजनीति विज्ञान विभाग की सह प्रोफेसर डॉ. सरिता तिवारी ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का जीवन दर्शन सम्पूर्ण शैक्षणिक, राजनीतिक, सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में हमें आज पथ प्रदर्शित करता हुआ समीचीन जान पड़ता है. अपने संदेश में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी व मदन मोहन मालवीय की जयंती पर विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के आयोजित होने पर प्रसन्नता जताई.
कहा कि हमें गर्व है कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसे सर्वप्रिय व्यक्तित्व हमारे बीच लम्बे समय तक राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं. मौके पर पुस्तकालय विज्ञान विभाग के सह प्रोफेसर डॉ. शिवराम राव के, उप कुलसचिव सच्चिदानंद सिंह, सिस्टम एनालिस्ट दीपक कुमार, आदित्य मिश्रा, रॉबिन बलियान आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.