डुमरियाघाट : अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गये. पहली घटना रविवार देर रात की है, जहां एनएच 28 पर रामपुर खजुरिया ओवरब्रिज के समीप हाइवे सड़क के पूर्वी लेन पर गड्ढे के कारण एक चायपत्ती लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. चालक व उपचालक आंशिक रूप से जख्मी हुये.
ट्रक चालक पुरवेंद्र सिंह व उपचालक जसपाल सिंह पंजाब के जलंधर जिला के रहनेवाले बताये जाते हैं. ट्रक सिलीगुड़ी से चायपत्ती लेकर पंजाब जा रहा था. वहीं, दूसरी घटना सोमवार की है.
एसएच 74 पथ पर हुसैनी ढाठ के समीप एक अनियंत्रित वैगनआर कार बाइक सवार को ठोकर मार दी. इसमें बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों की पहचान दक्षिणी हुसैनी पंचायत के मंगलपुर के वीरेंद्र यादव (42) व उनका पुत्र विजय कुमार(14) के रूप में हुई है. कार चालक हीरालाल प्रसाद यादव मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत साहेबगंज थाना के माधोपुर हजारी का बताया जाता है. बताया जाता है कि कार चालक चालक दिल्ली से गाड़ी खरीद कर अपने घर जा रहा था.
इसी दौरान हुसेनी ढाठ के समीप यह हादसा हो गया. वही हादसे के बाद लोगों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि घटनाओं की जांच की जायेगी.
