इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन
बालक व बालिका दोनों में भारत का रहा दबदबा
मोतिहारी : दीदी नीलम आनंद की स्मृति में शिव शिष्य परिवार मोतिहारी द्वारा शहर के नगर भवन के मैदान में आयोजित दो दिवसीय इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हो गया. लड़कियों के बीच हुए तीन मैचों में भारतीय टीम की लड़कियों ने नेपाल टीम को 35-10, 35-25 और 27-25 से हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. वहीं बालक वर्ग के बीच हुये दो मैचों में इंडिया टीम ने नेपाल को 35-20 और 35-18 से हराया.
लड़कियों के ओर से भारतीय टीम का नेतृत्व संगीता कुमार ने किया. नेपाल टीम की कप्तानी ज्योति यादव ने की. टूर्नामेंट में इंडियन ब्वॉय के कप्तान सुधांशु कुमार व नेपाल बालक के ओम यादव थे. इससे पूर्व अरेराज एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा व डीएसपी ज्योति प्रकाश ने द्वीप प्रज्वलित कर खेल का उद्घाटन किया. एसडीओ और डीएसपी ने खिलाड़ियों से परिचय किया और हौसला अफजाई की.
जिला बॉल-बैडमिंटन टीम के निदेशक पवन जायसवाल ने विजेता टीम को ट्रॉफी दिया, तो उपविजेता टीम नेपाल को शिव शिष्य परिवार के मुन्ना जी ने ट्रॉफी दिया. भारत के बॉल बैडमिंटन मैच के महासचिव गौरीशंकर कुमार ने कहा कि चंपारण के धरती पर पहली बार अंतर्राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन मैच का आयोजन हुआ है. इस मैच को खेलने के लिए भारत के कई राज्यों से खिलाड़ी आये थे, इंडिया के टीम ने 3-0 से नेपाल को हरा कर जीत हासिल की है.
इस मौके पर जिला सचिव दीपक कश्यप, आयोजन समिति के रजनीश कुमार, रूपेश कुमार अकेला, गौतम पांडेय, रामनिवास कुमार, विश्वनाथ सिंह, मुन्ना जी, सुधा ठाकुर, प्रमोद कुमार, रूपेश कुमार, सुखदेव पासवान, सीता यादव, जानकी मिश्रा, उमेश कुमार, आशुतोष कुमार, ओम प्रकाश, कृष्णदेव चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.