मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा कुंआरी देवी चौक पर कार व बाइक की टक्कर के बाद दो गुटों के बीच हंगामा हो गया. घटना की सूचना पर नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने दलबल के साथ पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. घटना को लेकर दोनों गुटों ने थाना में एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कोल्हुअरवा कुंआरी देवी चौक की कुसुमतारा बेगम ने पुलिस को बताया कि कटहा के मुखिया पुत्र मनोज कुमार 20-25 अज्ञात लोगों के साथ हरवे-हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच गाली-गलौज व मारपीट की. विरोध करने पर पुत्र व भतीजा वजीर आलम को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मुफस्सिल थाने के गुलरिया के महेश कुमार ने बताया कि बाइक से मां व बहन को बाजार लेकर जा रहा था. रास्ते में कार पर सवार समी अख्तर, भोला मियां, अनवर मियां के अलावे दो अज्ञात व्यक्ति सवार थे.
जान कर बाइक में पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर लगने से बाइक से गिर मिनाक्षी की कलाई की हड्डी टूट गयी. कार सवार लोगों के 15-20 सहयोगियों ने पहुंच मारपीट कर जख्मी कर दिया. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.

