मोतिहारी : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वामदल व अन्य लोकतांत्रिक संगठनों द्वारा बिहार बंद का मोतिहारी में मिला-जुला असर दिखा. वामपंथी दलों के साथ जनअधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा व प्रगतिशील विकास पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया.
बापूधाम रेलवे स्टेशन से विशाल रैली निकली, जो गांधी चौक होते हुए छतौनी पहुंची. छतौनी में एनएच को करीब एक घंटे तक जाम रखा. हालांकि बाजार में बंद का असर नहीं दिखा. आम दिनों की तरह बाजार की अधिकांश दुकानें खुलीं रहीं. बंदी को लेकर शहर में सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम था. सभी चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात थे. एसएसबी व पुलिस की बाइकर्स टीम शहर में लगातार गश्त लगाते दिखी. सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, एएसपी विनीत कुमार, इंस्पेक्टर अभय कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे.
इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव प्रभुदेव यादव, पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह, भैरवदयाल सिंह, भाग्यनारायण चौधरी, जितलाल सहनी, दिनेश कुशवाहा, रूपलाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, शंभुलाल यादव, जितेंद्र गुप्ता, राजेश कुमार, भाकपा के जिला सचिव रामबचन तिवारी, विजयशंकर सिंह, कन्हैयालाल प्रसाद, रामायण सिंह, राजेंद्र सिंह, निजामुद्दीन खां, गया प्रसाद, शत्रुघ्न यादव, एक्टु के जिला संयोजक विष्णुदेव प्रसाद यादव, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, रंजय कुमार, मणि यादव, शैलेश यादव, कृष्णा सिंह, देवेंद्र मांझी, पंकज सिंह, सत्येंद्र सिंह, नरेश पंडित, भागेश्वर प्रसाद, फारूक मुंशी, जनअधिकार पार्टी के अविनाश तिवारी, पवन राय, अंकुश कुमार सिंह, पप्पू गुप्ता, दानिस, अरुण यादव, नीरज मालाकार, कृष्णा नेता, टुन्ना खान, कन्हैया कुमार, मो ह्यूल, मुन्ना प्रसाद, संजय अर्पण, दुर्गा प्रसाद, राजाबाबू गुप्ता, विक्की गुप्ता, सैयद तनवीर, राहुल पटेल, इब्राहिम खान, आमीर खान, ओसामा खान, बिट्टू दूबे, इम्तेयाज आलम मौजूद थे.
घोड़ासहन. वाम दलों व छात्र संगठन आइसा के बैनर तले नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल व एनआरसी के खिलाफ घोड़ासहन बंद का मिलाजुला असर रहा. नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव ऐनुल हक, आइसा बिहार विश्वविद्यालय अध्यक्ष मधुसूदन, माकपा नेता अब्दुल सलाम, पवन सिंह ने किया.
बंद को ले शहर के गांधीनगर स्थित आइसा कार्यालय से मदरसा चौक होते हुए वीरता चौक पर जुलूस निकला गया. जुलूस में सभी वामपंथी दलों के समर्थक व आम जनता ने जुलूस निकाल को सफल बनाया. इस दौरान इंकलाब जिंदाबाद, नागरिकता संशोधन बिल वापस लो, एनआरसी वापस लो, संविधान बदलने की साजिश नहीं चलेगी, हिटलरशाही नहीं चलेगी आदि नारा लगा रहे थे.
सुगौली : एनएच 527 डी को नगर के देवान चौक के पास आइसा, भाकपा माले, सीपीएम के कार्यकर्ताओ ने सड़क जाम कर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान मुख्य सड़क करीब दो घंटे तक जाम रहा. हालांकि, इंस्पेक्टर किशोर कुमार, थानाध्यक्ष रोहित, बीडीओ सरोज कुमार रजक के समझाने पर जाम समाप्त हुआ.
इधर, वामदलों के आहूत बिहार बंद के समर्थन में कांग्रेस आश्रम से मशाल जुलूस निकल कर बस स्टैंड चौक, देवान चौक, थाना चौक होते हुए पुनः कांग्रेस आश्रम पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी.
प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकिशोर पांडेय ने कहा कि देश संविधान रक्षा के लिए बिहार बंद का व्यापक समर्थन मिल रहा है. वही आइसा के कुंदन मिश्रा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून गरीब मजदूरों को घुसपैठियों साबित करना चाहता है. इस मौके पर नेता ललन चौधरी, आइसा प्रखंड अध्यक्ष शहबाज रौशन, सचिव साजन मिश्रा, मीडिया प्रभारी निखिल तिवारी, माले नेता भोला राम, मो. दाउद, सुभासनी देवी, इरफान आलम, अली रेजा आदि उपस्थित रहे.
रामगढ़वा. राष्ट्रीय राजमार्ग को थाना चौक के पास करीब एक घंटे तक जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. भाकता नेता राधामोहन सिंह ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है. तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार में भ्रष्टाचार व महंगाई चरम पर है. कार्यकर्ताओं ने प्रखंड, अंचल कार्यालय सहित बैंकों में घूम-घूमकर बंद कराया. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष मो. मोतिउर्रजा, मुकेश कुमार सिंह, म. हसनैन, माया साह, सद्दाम, योगेश कुमार कुशवाहा, हसनैन मियां, नेयाज अहमद, झुन्ना सिंह, जाकिर हुसैन, नजीर अहमद, अली अख्तर, केदार यादव, नूर आलम, हुजैफा मंजर, शमशाद आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.