मोतिहारी : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डाॅ संजय जायसवाल ने कहा है कि एनआरसी (सीएए) का विरोध घुसपैठियों को बसानेवाले लोग ही कर रहे हैं. जनता वैसे लोगों के झूठे अफवाह में न पड़े. 1947 के बाद जो भी धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हुए हैं, चाहे जाति कोई हो, उसे नागरिकता सरकार देगी. उक्त बातें सोमवार की शाम मोतिहारी परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
Advertisement
घुसपैठियों को बसाने वाले सीएए के विरोध में
मोतिहारी : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डाॅ संजय जायसवाल ने कहा है कि एनआरसी (सीएए) का विरोध घुसपैठियों को बसानेवाले लोग ही कर रहे हैं. जनता वैसे लोगों के झूठे अफवाह में न पड़े. 1947 के बाद जो भी धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हुए हैं, चाहे जाति कोई हो, उसे नागरिकता सरकार देगी. […]
सूबे के 31 जिलाध्यक्षों की सूची जारी करते हुए उन्होंने कहा कि, जहां चुनाव नहीं हुआ है. वहां शीघ्र चुनाव कराये जायेंगे. उन्होंने सीएए के लिए प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि संसद में दो दलों को छोड़ सबों ने साथ दिया है, जो साथ नहीं दिये हैं, वे अफवाह फैला रहे हैं. कहा कि पश्चिम बंगाल में करीब डेढ़ करोड़ लोग अनधिकृत रूप से रह रहे हैं, उन्हें नागरिकता कैसे मिलेगी.
पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोई अल्पसंख्यक डेढ़ एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं रख सकता. उल्टे टैक्स भी देना पड़ता है. शिक्षा भी निर्धारित कक्षा तक ही लेनी है, लेकिन भारत में सबों के लिए एक नीति है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संसद में जब सहयोगी दल ने साथ दिया तो उस दल के लोग बाहर कुछ बोलते हैं तो उसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ जायसवाल ने सांगठनिक जिला मोतिहारी के प्रकाश अस्थाना, रक्सौल के अरुण कुमार सिंह और ढाका के राजेश तिवारी को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और कहा कि नये अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को और मजबूती मिलेगी. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, नवनियुक्त अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना के अलावा मार्तण्डेय नारायण सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement