आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक के चक्के में आग लगा एनएच को किया जाम
Advertisement
ट्रक ने दंपती को रौंदा, पत्नी की मौत, पति घायल, जाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक के चक्के में आग लगा एनएच को किया जाम मुआवजे की मांग पर अड़े थे ग्रामीण, सीओ ने दिया चार लाख का चेक सड़क क्रॉस करने के दौरान ट्रक ने कुचला, चालक ट्रक छोड़कर फरार मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत बड़ाबरियापुर डोमा चौक के समीप शनिवार शाम ट्रक ने दंपती को […]
मुआवजे की मांग पर अड़े थे ग्रामीण, सीओ ने दिया चार लाख का चेक
सड़क क्रॉस करने के दौरान ट्रक ने कुचला, चालक ट्रक छोड़कर फरार
मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत बड़ाबरियापुर डोमा चौक के समीप शनिवार शाम ट्रक ने दंपती को रौंद दिया. इसमें पत्नी की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल वीरेंद्र साह काे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चालक ट्रक छोड़ फरार बताया जाता है. इससे आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर सड़क पर आगजनी की. साथ ही मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर, दारोगा रणधीर कुमार, जमादार राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया.
वही आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे लोग नहीं माने. उनका कहना था कि जब तक मृतका के आश्रितों को मुआवजा नहीं मिलेगा, जाम नहीं हटेगा. जाम के कारण एनएच 28 पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. हालांकि, सीओ ने मृतका के परिजन को उचित सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतका के आश्रित को मुआवजा के तौर पर चार लाख का चेक सीओ द्वारा सौंप दिया गया है.
बताया जाता है कि वीरेंद्र साह व उसकी पत्नी भिखनी देवी बाजार जाने के लिए सड़क क्रॉस कर रहे थे. इसी दौरान डोमा चौक से थोड़ी दूर आगे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. भिखनी (35) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement