पुलिस ने दवा दुकानदार से की पूछताछ, हो सकती है कार्रवाई
Advertisement
दवा दुकान से बदमाशों ने खरीदी थी नींद की गोली
पुलिस ने दवा दुकानदार से की पूछताछ, हो सकती है कार्रवाई गिरफ्तार नितेश को साथ लेकर दुकान पर गयी थी पुलिस मोतिहारी : रघुनाथपुर से पॉलिटेक्निक के छात्र साहिल का अपहरण करने से पहले उसके चचेरे मामा नितेश ने बलुआ के एक दवा दुकान से नींद की गोली खरीदी थी. पुलिस ने नितेश व युवराज […]
गिरफ्तार नितेश को साथ लेकर दुकान पर गयी थी पुलिस
मोतिहारी : रघुनाथपुर से पॉलिटेक्निक के छात्र साहिल का अपहरण करने से पहले उसके चचेरे मामा नितेश ने बलुआ के एक दवा दुकान से नींद की गोली खरीदी थी. पुलिस ने नितेश व युवराज से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने दवा दुकान का नाम बताया. पुलिस दोनों को साथ लेकर बलुआ में दवा दुकान पर छापेमारी की.
नितेश से दुकानदार की पहचान करायी, उसके बाद दुकानदार से पुलिस ने गहन पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि नितेश से बिना डॉक्टर के पुर्जा के ही दुकानदार ने नींद की गोली बेची थी, जो कानूनन अपराध है. रघुनाथपुर ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि दुकानदार को हिदायत देकर छोड़ दिया गया.उसकी दवा की दुकान का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई हो सकती है.
पुलिस के अनुसार नितेश ने तीन महीना पहले खुद को बिजली विभाग का ठेकेदार बताते हुए लक्ष्मीपुर गदरिया में 25 सौ के महीने पर कांवरिया आश्रम भाड़े पर लिया था. आश्रम मालिक से बताया था कि ग्रामीण इलाके में बिजली का पोल व तार लगाने का काम करता है. हालांकि, 20-25 दिन बितने पर आश्रम मालिक ने काम के संबंध में उससे पूछा तो उसने कहा कि सामान अभी नहीं गिरा है, जिसके कारण काम शुरू नहीं हो सका है.
घटना के बाद पुलिस ने नितेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि साहिल का अपहरण व हत्या करने की प्लानिंग से ही उसने लक्ष्मीपुर गदरिया में भाड़े का मकान लिया था. चोरी की विक्रांता बाइक उसने साहिल का अपहरण करने के लिए ही खरीदी थी. 15 नवंबर को फोन कर साहिल को एमएस कॉलेज गेट के पास आने के लिए कहा.
साहिल वहां पहुंचा तो बाइक पर बैठा नितेश उसे लेकर गदरिया स्थित अपने भाड़े के मकान पर पहुंचा, जहां योजना अनुसार उसकी हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि नितेश, युवराज व जेसीबी चालक टुन्ना सहनी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement