मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में अक्तूबर में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने सात लोगों की हत्या कर दी. वहीं 18 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. सबसे अधिक चकिया अनुमंडल में लूट की घटनाएं हुईं हैं.
दूसरे स्थान पर सदर अनुमंडल रहा. तीसरे स्थान पर सिकरहना अनुमंडल है. रक्सौल व पकड़ीदयाल में लूट की एक-एक घटनाएं हुईं. विभागीय आकड़ों के अनुसार, क्राइम कंट्रोल में अरेराज का ग्राफ अन्य अनुमंडलों की तुलना में काफी बेहतर है. अक्तूबर में हुए अपराधों का हिसाब-किताब बुधवार को होना है. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा अफसरों के साथ क्राइम मीटिंग करेंगे. विभागीय आकड़ों पर गौर करे तो अक्तूबर में सात हत्या, 18 लूट, 27 गृहभेदन व 48 वाहन व अन्य चोरी की घटनाएं हुईं है.
इसी महीने पुलिस ने चकिया बंधन बैंक लूटकांड में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है. हरसिद्धि सेवराहा में मलाही के शेख शाहिद की गोली मार हत्या करने वाले कॉन्ट्रैक्ट किलरों का चेहरा बेनकाब कर उन्हें दबोचने में सफलता मिली है. सदर अनुमंडल के नगर थाना क्षेत्र में सबसे अधिक गृहभेदन व वाहन चोरी से लोग परेशान है.