अरेराज : चटिया चिंतामनपुर पंचायत के बेलही गांव में एक दर्जन मुस्लिम महिला व पुरुष लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा करते हैं. वर्षों से कई महिलाएं पुत्र प्राप्ति, तो कई महिलाएं पति के मंगलकामना के लिए व्रत करतीं हैं. महिला निरेशा खातून ने बताया कि पांच वर्षों से छठ पूजा कर रहीं हैं.
बताया कि उसका पुत्र बीमार था. कहीं भी इलाज से ठीक नहीं हो रहा था. लोगों के कहने पर पुत्र के ठीक होने के मन्नत मांगी. पुत्र के ठीक होते ही उसी वर्ष से छठ व्रत करने लगी. वही शकीना खातून ने बतायी की पति की तबीयत बहुत ही खराब रहती थी. उनके ठीक होने के लिए मन्नत मांगी. मन्नत पूरी हुई और पति ठीक हो गये.
उसके बाद से छठ पर्व करतीं हैं. छठ घाट पर जाकर अर्घ भी देतीं हैं. वहीं, कुरणेशा खातून ने बताया कि पुत्र प्राप्ति के लिए छठी मइया से मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी होने के बाद से छठ पर्व करने लगी. पूरी विधि विधान से यह पूर्व करती हूं. छठ घाट पर सभी लोग एक साथ अर्घ देती हूं.