पिपरा : चिंतामनपुर मंगलवारी बाजार के सीएसपी संचालक ज्योति कुमार से गुरुवार दोपहर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने 1.80 लाख रुपये लूट लिया. घटना रामगढ़वा गांव के लखना नदी किनारे प्राथमिक विद्यालय समीप की बतायी जाती है. इस संबंध में सीएसपी संचालक ने थाना में आवेदन दिया है.
बताया कि चिंतामनपुर एसबीआई ब्रांच से पैसा निकासी कर मंगलवारी बाजार स्थित केंद्र पर जा रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश धक्का देकर गिरा दिया. गिरने के बाद पैसा लेकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है. बता दे कि 11 अक्टूबर की शाम माइक्रो फाइनेंस के कर्मी से चापगांव समीप 1.36 लाख रुपया लूट लिया गया था.