10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स अध्यक्ष से मांगी गयी दस लाख रुपये रंगदारी

कल्याणपुर : बखरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामचंद्रन यादव दस लाख की रंगदारी मांगी है. एक माह के अंदर रंगदारी के लिए उनके मोबाइल पर दूसरी बार फोन किया है. इस संबंध में उन्होंने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि 14 सितंबर को उनके मोबाइल पर फोन कर दस लाख की रंगदारी मांगी गयी […]

कल्याणपुर : बखरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामचंद्रन यादव दस लाख की रंगदारी मांगी है. एक माह के अंदर रंगदारी के लिए उनके मोबाइल पर दूसरी बार फोन किया है. इस संबंध में उन्होंने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि 14 सितंबर को उनके मोबाइल पर फोन कर दस लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. इधर दो रोज पहले भी फोन कर रंगदारी मांगते हुए तरह-तरह की धमकी दी जा रही है.

फोन करने वाला नंबर बदल-बदल कर रंगदारी का डिमांड कर रहा है. उन्होंने राजापुर के राकेश सिंह पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. कहा है कि फोन कर राकेश ने बोला कि चुनाव लड़ने के लिए पैसा है, हमें देने के लिए नहीं. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.

चेक बाउंस का फरार आरोपित गिरफ्तार
मोतिहारी. पुलिस ने 48 लाख के चेंक बाउंस के आरोपित मानस दत्ता को जालंधर से गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर दारोगा अतुल राज के नेतृत्व में पुलिस टीम जालंधर गयी थी. जालंधर के नवी बरादरी थाना क्षेत्र के अटवाल हाउस कॉलोनी में छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार की रात पुलिस आरोपित मानस दत्ता को लेकर मोतिहारी पहुंची. बताया जाता है कि ज्ञानबाबू चौक के अभिलाष सिंह व मानस पार्टनरशिप में बिजनेस करते थे.
इस दौरान मानस 48 लाख का घपला कर मोतिहारी से फरार हो गया. काफी मशक्कत व पंचायती के बाद मानस ने अभिलाष को चेक दिया. उसने बैंक में क्लीयरेंस के लिए चेका डाला तो बाउंस कर गया. इसको लेकर उन्होंने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें