चिकित्सकों की टीम पहुंची
मधुबन : प्रखंड के गड़हिया में डायरिया से दो परिवारों के पांच लोग प्रभावित है. उन्हें मधुबन पीएचसी में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि गांव के राजदेव सहनी के नाती उदेश कुमार (7) को गुरुवार को डायरिया हुआ. उसके बाद परिजन पीएचसी लाया. ठीक के होने के बाद जब उसे शुक्रवार को घर लेकर गये, तो घर मंजय सहनी के पुत्र मुकेश कुमार (8) व उसकी चार वर्षीय पुत्री तेतरी डायरिया से ग्रसित हो गयी.
तेतरी प्राथमिक उपचार के बाद ठीक हो गयी, जबकि मुकेश की स्थिति में सुधार नहीं होने पर शनिवार को दोनों बच्चों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं, जितेंद्र सहनी के परिवार में एक लोग डायरिया की चपेट में है. पीएचसी से डाॅ जबीबुल्लाह, मो. कासिम व अन्य चिकित्सकों की टीम ने प्रभावित परिवारों व टोले में जाकर लोगों के बीच स्थिति का जायजा लेकर खान-पान संयमित करने की सलाह दे रहे हैं.