शहर में बढ़ रही चोरी की घटना को रोकने के लिए चला अभियान
Advertisement
नाइट शो फिल्म देखनेवाले 20 संदिग्ध धराये, पूछताछ
शहर में बढ़ रही चोरी की घटना को रोकने के लिए चला अभियान युवकों के नाम व पते का हुआ सत्यापन, थाना पर पहुंचे परिजन कुछ युवक छत पर सोने का बहाना कर चले गये थे फिल्म देखने मोतिहारी : छतौनी पुलिस ने रविवार की रात सिनेमा हॉल से 20 संदिग्ध युवकों को हिरासत में […]
युवकों के नाम व पते का हुआ सत्यापन, थाना पर पहुंचे परिजन
कुछ युवक छत पर सोने का बहाना कर चले गये थे फिल्म देखने
मोतिहारी : छतौनी पुलिस ने रविवार की रात सिनेमा हॉल से 20 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना थी कि बदमाश हॉल में सिनेमा देखते हैं. इसके बाद हॉल से निकल रात में घरों व दुकान में चोरी या फिर छिनतई करते हैं. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र के नेतृत्व में सादे लिबास में पुलिस टीम रात ग्यारह बजे सिनेमा हॉल कैंपस में पहुंच गयी. फिल्म ओवर होते ही गेट के पास जाकर हॉल से बाहर निकलने वाले संदिग्ध किस्म के युवकों को पकड़ थाना लेकर आयी.
सुबह में सभी युवकों के नाम व पते का सत्यापन किया. उनके परिजनों को थाना पर बुलाया गया. कई युवकों ने परिजनों ने बताया कि उनका लड़का गर्मी के कारण छत पर सोने की बात कह कमरे से निकला था. उन्हें पता नहीं था कि छत पर सोने के बजाय उनका लड़का नाइट शो फिल्म देखने चला गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गये सभी युवकों के पास से मोबाइल बरामद हुआ है. ज्यादातर युवकों के परिजनों ने उनके मोबाइल का कागजात दिखाया. पांच-छह लड़कों के पास मोबाइल का कागजात नहीं थे, जिसे जब्त कर लिया गया है. कागजात लाकर दिखाने को कहा गया है.
कहा कि सभी युवकों के नाम व पते का सत्यापन कर पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है. कहा जब्त मोबाइल के संबंध में जांच-पड़ताल की जा रही है. अगर जब्त मोबाइल चोरी या लूट की निकली तो संबंधित युवकों पर कार्रवाई की जायेगी. अधिकांश युवक खुदानगर, मठिया, बड़ाबरियारपुर व छोटाबरियारपुर के रहनेवाले हैं. इंस्पेक्टर ने कहा कि नाइट शो फिल्म देखने वाले टपोरी युवकों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर के साथ जमादार प्रमोद कुमार, अजीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement