सिकरहना(मोतिहारी) :निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने बुधवार को सिकरहना अनुमंडल के नाजिर सह एसडीएम के पेशकार विनय कुमार सिंह को ढाका में 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. चिरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी सिद्दीकी अहमद की शिकायत पर टीम ने यह कार्रवाई की. टीम ने कार्यालय में काफी देर तक संचिकाओं की भी जांच की और कई अहम जानकारी हासिल की.
Advertisement
ढाका में 25 हजार घूस लेते नाजिर िगरफ्तार
सिकरहना(मोतिहारी) :निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने बुधवार को सिकरहना अनुमंडल के नाजिर सह एसडीएम के पेशकार विनय कुमार सिंह को ढाका में 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. चिरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी सिद्दीकी अहमद की शिकायत पर टीम ने यह कार्रवाई की. टीम ने कार्यालय में काफी […]
टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि शिकायतकर्ता सिद्दीकी ने एक अगस्त को निगरानी में रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में बताया थाकि सिकरहना एसडीएम के कोर्ट में दर्ज वाद नंबर 669/19 में फैसला देने के लिए नाजिर की ओर से 30 हजार रुपये की मांग की गयी. केस भूमि विवाद से संबंधित है और उसपर धारा 144 की कार्रवाई चल रही है. मामले में फैसला देने के लिए शिकायतकर्ता से नाजिर विनय कुमार ने 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. 25 हजार पर मामला तय हो गया और राशि मो शहाबुद्दीन लिपिक को देने की सहमति बनी थी.
डीएसपी श्री पासवान ने बताया कि मामला निगरानी में दर्ज होने के बाद इसकी जांच व सत्यता के लिए पांच अगस्त को धावा दल के सदस्य मणिकांत सिंह को परिवादी के साथ भेजा गया. मामला सही पाकर टीम का गठन किया गया. उसी मामले में 25 हजार रुपये नकद विनय कुमार सिंह को देते हुए निगरानी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
निगरानी टीम लिपिक शहाबुद्दीन को भी पकड़ने की फिराक में थी, लेकिन एसडीएम के साथ क्षेत्र में होने के कारण वह कार्रवाई से बच निकला. डीएसपी ने बताया कि मामले में संलिप्त सभी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. धावा दल में निरीक्षक मिथिलेश जायसवाल व जहांगीर अंसारी, जांचकर्ता मणिकांत सिंह, सिपाही संजय चतुर्वेदी, अभिषेक कुमार आदि शामिल थे. छापेमारी के समय एसडीएम ज्ञान प्रकाश क्षेत्र में गये थे, जिस कारण टीम का संपर्क उनसे स्थापित नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement