त्योहार : 15 अगस्त को प्रात: साढ़े पांच बजे से साढ़े चार बजे तक है मुहूर्त
मोतिहारी :रक्षा बंधन को लेकर शहर में राखी की दुकानें सजने लगी हैं. इसको ले दुकानदार अपनी दुकानों को आकर्षक ढंग से सजा रहे हैं. ताकि ग्राहक उनके दुकानों की तरफ आकर्षित हो. दुकानदार इस बार बाजार में सस्ती व महंगी राखी को उतारा है.
लेकिन ग्राहक सस्ते दर वाली राखी अधिक पसंद कर रहे हैं. रक्षा बंधन के त्योहार के महज चंद दिन बचे हैं. दुकानदार इस त्योहार को नजदीक आते देख राखी से अपनी दुकान को सजा रखे हैं. वहीं जिन बहनों के भाई दूर प्रदेश में रहते हैं.
उनके लिए एक सप्ताह पूर्व से राखी की खरीदारी कर रही है. ताकि समय पर उनको राखी मिल सके. शहर के मीना बाजार, बलुआ चौक, ज्ञानबाबू चौक, जानपुल चौक, स्टेशन चौक, हेनरी बाजार, छतौनी चौक सहित अन्य जगहों पर राखी की दुकानों सजी है.
बलुआ चौक स्थित राखी व्यवसायी विकास कुमार का कहना है कि इस बार सबसे सस्ती राखी पांच रूपये की है और सबसे महंगी चार सौ रूपये की है, जिसमें एडी नग जड़ित है. व्यवसायी श्री कुमार ने बताया कि बहने दस रूपया से लेकर बीस रूपये तक की राखी ज्यादा खरीद रही है.