साप्ताहिक विकास समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा
एसी व जिला स्थापना के कार्यों की हुई सराहना
पर्व को लेकर पुलिस व अधिकारी रहें अलर्ट
सभी थानाें व प्रखंडों के पास होगी अपनी भूमि
सभी एसडीओ को ले आवासीय भूमि का चयन
मोतिहारी :साप्ताहिक विकास समीक्षा बैठक के दौरान कार्य से अनुपस्थित डीपीओ आईसीडीएस व जिला भूर्जन के अधिकारी के वेतन से कटौती का निर्देश देते हुए डीएम रमण कुमार ने अपर समाहर्ता व जिला स्थापना उपसमाहर्ता के कार्यों की सराहना की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यशैली में सुधार लाएं. कर्मचारी व अधिकारी जो कार्य का कम अनुभव रखते हैं, उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पर्व शुरू हो गया है.
ऐसे में थाना स्तर पर अधिकारी नियमित शांति समिति का बैठक करें और समन्वय बनाकर कार्य करें. जिला स्थापना उपसमाहर्ता द्वारा एसीपी का लाभ, चौकीदारों की बहाली आदि का कार्य तत्परता से किया गया है. उन्होंने कहा कि सदर अनुमंडल को छोड़ कहीं भी एसडीओ के लिए आवासीय सुविधा नहीं थी. अब सभी जगह भूमि का चयन कर लिया गया है. आवास का निर्माण शीघ्र होगा. प्रखंड व पीएचसी के लिए इस माह के अंत तक भूमि उपलब्ध करा दिया जायेगा. दो-चार थाने है, जिन्हें भूमि नहीं मिला है, उन्हें भी भूमि उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें पीपराकोठी व फेनहारा थाना प्रमुख है.
उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षिका बहाली में पारदर्शिता अपनायी जायेगी. इस मौके पर अपर समाहर्ता शशिशेखर चौधरी, अनिल कुमार, जिला स्थापना उपसमाहर्ता सुधीर कुमार, एनडीसी राजकिशोर राम, टीओ कुमार राकेश, डीटीओ अनुराग कौशल, सूचना प्रबंधक संजीव कुमार मिश्रा, आईटी प्रबंधक सतीश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.