80 दंडाधिकारी व 400 पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की थी तैनाती
अरेराज : सावन की दूसरी सोमवारी पर पंचमुखी भूतभावन बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. बोल बम, हर-हर महादेव के जयकारे से रविवार देर शाम से ही शिवनगरी गूंजायमान होने लगा था. भीड़ को देखते हुए रात एक बजे से ही दर्शन पूजन के लिए पट को खोल दिया गया था. पुरुष श्रद्धालुओं की कतार चार किलोमीटर, तो महिला भक्तों की कतार मंदिर परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक लग गई.
एसडीओ धीरेंद्र मिश्र, डीएसपी ज्योति प्रकाश, बीडीओ मनोरंजन पांडेय, ओपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में मंदिर महंत रविशंकर गिरि व पुजारी प्रमोद पांडेय की पहली पूजा के बाद एक बजे रात में श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए पट खोल दिया गया था. मेला दंडाधिकारी सह सीओ वकील सिंह ने बताया कि भीड़ की वजह से श्रद्धालुओं ने अर्घा में जलाभिषेक कर पूजा की.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर 80 दंडाधिकारी, 400 पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना पुलिस व चौकीदार दफादार को लगाये गये थे. नियंत्रणकक्ष से एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र व डीएसपी ज्योति प्रकाश भीड़ को नियंत्रित करते हुए संदिग्धों पर रात से ही निगेहबानी में लगे हुए थे. श्रद्धालुओं को लेकर मंदिर प्रबंधन व प्रशासन द्वारा उत्तम प्रकाश, साफ-सफाई, शौचालय, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य शिविर, खोया-पाया कक्ष सहित व्यवस्था की गई थी.
आधा दर्जन महिलाएं हुई मूर्छित : जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होने व भीड़ अधिक होने के कारण आधा दर्जन महिलाएं कतार में ही मूर्छित होकर गिर गई. महिला पुलिस बल द्वारा त्वरित महिला भक्तों को उठाकर पानी का छिड़काव व स्वास्थ्य शिविर में इलाज कराया गया.
पुत्र प्राप्ति के लिए प्रसिद्ध है मंदिर : मनोकामना पूरक पंचमुखी बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर पुत्र प्राप्ति के लिए प्रसिद्ध है. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सही मन से पूजा-अर्चना कर पुत्र की कामना करता है. उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है.
खैरवा से निकला जत्था : मधुबन. खैरवा गांव से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कावंरियों का जत्था निकला. बागमती की उपधारा व बूढ़ी गंडक की धारा से विभिन्न गांवों के सैकड़ों कांवरियों ने जलबोझी कर खैरवा, लहलादपुर, कोठियां, तेतरिया आदि शिवमंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. प्रखंड के विभिन्न शिवमंदिरों में भी जलाभिषेक कर लोगों ने मन्नतें मांगी. कृष्णा नगर, मधुबन पुरानी बाजार, पकड़िया, नयाटोला, तालिमपुर, मधुबन मेला बाजार, कोईलहरा, वाजितपुर, सरैया स्थित ऐतिहासिक शिवमंदर में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. सुरक्षा को लेकर इंस्पेक्टर अशोक महतो, थानाध्यक्ष अमित कुमार, सीओ राकेश रंजन, बीडीओ रामजी प्रसाद, राजेपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, तेतरिया सीओ अरुण कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ चंद्रभूषण कुमार, एसएसबी एन जगत सिंह, पकड़ीदयाल बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ राजेश कुमार समेत विभिन्न थानों की पुलिस, जिला पुलिस के जवान व एसएसबी के जवान मौजूद थे.