23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने ली चार लोगों की जान घर में दबने व डूबने से हुई मौत

मुफस्सिल थाना के लोकनाथपुर व हराजपुर में बच्ची सहित दो की मौत मोतिहारी : मूसलाधार बारिश ने चार लोगों की जान ले ली. एक बच्ची सहित दो लोगों की डुबने से मौत हो गयी, जबकि लगातार हो रही बारिश के कारण घर ढहने से उसमे दबकर दो लोगों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव […]

मुफस्सिल थाना के लोकनाथपुर व हराजपुर में बच्ची सहित दो की मौत

मोतिहारी : मूसलाधार बारिश ने चार लोगों की जान ले ली. एक बच्ची सहित दो लोगों की डुबने से मौत हो गयी, जबकि लगातार हो रही बारिश के कारण घर ढहने से उसमे दबकर दो लोगों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. हादसा मुफस्सिल, लखौरा व घोड़ासहन थाना क्षेत्र में घटी है. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाने के हजारपुर में शौच करने गयी हरदेव साह की पांच वर्षीय पुत्र प्रीति कुमारी की डुबने से मौत हो गयी.
वहीं लोकनाथपुर में माधो साह का घर ढह गया, उसमें दबकर उसकी पत्नी उरप्रमिला देवी की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद प्रीति का शव पानी से बरामद हुआ. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घोड़ासहन प्रतिनिधि के अनुसार,खैरवा टोला लौखान में शुक्रवार की सुबह सरेह स्थित नाशी में डुबने से 20 वर्षीय राहुल कुमार की मौत हो गयी.
उसके पिता सुरेश साह ने बताया कि राहुल घर से अपने गवास जा रहा था. इस बीच नाशी किनारे उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में डुब गया. ग्रामीणों के सहयो से उसे पानी से बाहर निकाला गया, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा गया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बनकटवा प्रतिनिधि के अनुसार, लखौरा थाने के गोढिया दक्षिणी टोला में घर ढहने से उमसे दबकर 40 वर्षीय बंका राय की मौत हो गयी.
स्थानीय समाजसेवी सह राजद नेता जग्रनाथ प्रसाद चंपारणी ने बताया कि इनरवा फुलवार पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी बंका राय प्रतिदिन दुसरे के दरवाजे या बरामदे पर सोता था. अत्याधिक बारिश के कारण गुरुवार को अपने घर में सोने चला गया. देर रात सोये अवस्था में उसका घर ढह गया. उसमे दबकर मौत हो गयी. बंका का अकेला था. उसकी न तो पत्नी थी, नही कोई संतान. ग्रामीणों के सहयोग से उसका दाह-संस्कार किया गया. विधायक डा शमीम अहमद ने संवेदना प्रकट की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें