कार्यालय से जुड़े 85 बिंदुओं पर हुई समीक्षा
एक सप्ताह में कैशबुक अप-टू-डेट करने का दिया टास्क
लंबित मामलों के शीघ्र निबटारे का दिया निर्देश, आरटीपीएस के आवेदनों पर दें ध्यान
मोतिहारी : अंत्योदय सहित सभी योजनाओं का सत्यापन रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त करने का निर्देश डीएम रमण कुमार ने शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारियों को दिया है. सोमवार को आयोजित बैठक में उन्होंने शाखा प्रभारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और विभागीय गाईडलाइन का सख्ती के साथ अनुपालन करने को कहा. भू-अर्जन, आपूर्ति, जनसंपर्क, निर्वाचन, सामान्य, परिवहन व योजना शाखा सहित अन्य विभागों के क्रियाकलापों की विस्तार से जानकारी ली और दायित्वों के प्रति सजग रहने की हिदायत दी.
कहा कि प्रत्येक साेमवार को प्रभारी पदाधिकारी अपने कार्यालय के कार्यों की समीक्षा करें और उसका प्रतिवदेन दें. उन्होंने आरटीपीएस से प्राप्त होनेवाले आवेदनों पर चर्चा की और सभी आवेदनों का समय पर प्राथमिकता के साथ निबटारा करने का निर्देश दिया.
इस दौरान जिला निर्वाचन शाखा को लोकसभा निर्वाचन से संबंधित मामलों का निबटारा करने व लंबित भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. प्रखंड, अंचल व जिलास्तरीय कार्यालयों के कैशबुक को अप-टू-डेट करने, अनावश्यक खातों को बंद कराने, डीसी बिलों का समायोजन करने व ऑडिट आपत्तियों का एक सप्ताह के अंदर निबटारा करने का निर्देश दिया.
इस तरह से उन्होंने 85 बिंदुओं पर समीक्षा की और पाया कि अधिककांश कार्यों के निबटारे में कोताही बरती गयी है. बताया कि अगली बैठक 13 जुलाई को होगी, जिसमें कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की जाएगी. इस मौके पर उपविकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता शशिशेखर चौधरी, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) अनिल सहित अन्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.