एक पिस्टल, दो मैगजीन व दो कारतूस बरामद
Advertisement
दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
एक पिस्टल, दो मैगजीन व दो कारतूस बरामद चकिया व पीपरा के रहनेवाले हैं दोनों बदमाश शातिर कुणाल सिंह के दोनों हैं शागिर्द कल्याणपुर इनकाउंटर में शामिल था राम सिंह मोतिहारी : पिपराकोठी में सीएसपी कर्मी सुनील कुमार की हत्या शातिर कुणाल सिंह गिरोह ने की थी. पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए हत्या […]
चकिया व पीपरा के रहनेवाले हैं दोनों बदमाश
शातिर कुणाल सिंह के दोनों हैं शागिर्द
कल्याणपुर इनकाउंटर में शामिल था राम सिंह
मोतिहारी : पिपराकोठी में सीएसपी कर्मी सुनील कुमार की हत्या शातिर कुणाल सिंह गिरोह ने की थी. पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में चकिया रामपुर का राम सिंह व पिपरा के घनश्याम पकड़ी का प्रिंस उर्फ चेतन है. उनके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन व दो कारतूस बरामद हुआ है.
पूछताछ में पुलिस को बताया है कि राजतिलक व पुष्कर के साथ मिल घटना को अंजाम दिया था. उनका मकसद पैसा लूटने व हत्या कर पुलिस को परेशान करना था.सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर पिपरा थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सीएसपी कर्मी सुनील हत्याकांड में रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. उन्होंने बताया कि दोनों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. कल्याणपुर के अंहरा छपरा गांव में शातिर कुणाल सिंह व पुलिस के बीच मुठभेड़ में राम सिंह भी था. दिल्ली से उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर निकल आपराधिक घटना को अंजाम दे रहा था. वह पहले कुख्यात बबलू दूबे का सागिर्द था.
उसकी हत्या के बाद कुणाल सिंह गिरोह में शामिल हो गया था. उन्होंने कहा कि राजतिलक व पुष्कर की गिरफ्तारी के बाद घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा.दोनों की गिरफ्तारी को लेकर रेड चल रहा है. छापेमारी में चकिया इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, पिपराकोठी थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन व पिपरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अलावे अन्य शामिल थे.
घटना क्रम पर एक नजर : 18 जून की शाम सीएसपी कर्मी सुनील कुमार पिपरा बैंक से केवाईसी का काम करवा बाइक से वापस लौट रहा था. इस दौरान कुड़िया रेलवे गुमटी के पास बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी. बैग छीन फरार हो गये. हालांकि बैग में पैसा नहीं था. घटना को लेकर रामगढवा आमोदेई निवासी उसके पिता ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हत्या का कारण दुश्मनी बताया था. सुनील कुड़िया गिरि टोला निवासी सीएसपी संचालक सुशील कुमार गिरि के पास तीन वर्षों से काम करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement