ग्रामीणों को उग्र देख कर जान बचा भागे अधिकारी
Advertisement
विद्युतीकरण का काम कराने गये कर्मचारियों को खदेड़ा
ग्रामीणों को उग्र देख कर जान बचा भागे अधिकारी तीन लोगों पर प्राथमिकी, पुलिस की छानबीन शुरू मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य को चंद्रहिया के ग्रामीणों ने रोक दिया. कर्मियों के साथ मारपीट की गयी. वहीं, उपकरण को तहस-नहस करने की धमकी दी गयी. विरोध के कारण अधिकारी व कर्मियों को वैरन वापस […]
तीन लोगों पर प्राथमिकी, पुलिस की छानबीन शुरू
मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य को चंद्रहिया के ग्रामीणों ने रोक दिया. कर्मियों के साथ मारपीट की गयी. वहीं, उपकरण को तहस-नहस करने की धमकी दी गयी. विरोध के कारण अधिकारी व कर्मियों को वैरन वापस लौटना पड़ा. घटना को लेकर गोपालगंज के गोपालमठ निवासी विद्युत कार्यपालक अभियंता राजू कुमार सिंह ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने चंद्रहिया के रामबाबू प्रसाद यादव सहित उनके पुत्र अमरजीत यादव व रंजीत यादव को आरोपित किया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि सदर सीओ के अलावा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सहायक कार्यपालक अभियंता ब्रजेश कुमार के साथ चंद्रहिया में निमार्णाधीन 132 केवी संचरण लाइन जो ग्रीड उपकेंद्र मोतिहारी से टीएसएस जीवधारा तक के कार्य स्थल चंद्रहिया में लम्बित कार्य को आरम्भ कराने गया था. जैसे ही कार्य आरम्भ हुआ, उक्त तीनों पिता व पुत्र ने आकर हंगामा शुरू कर दिया. जेसीबी ऑपरेटर व अन्य ठेकेदार कर्मियों को धमकी देते हुए कार्य बाधित कर दिया. उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं माने. ग्रामीणों को भड़का कर उग्र प्रदर्शन कराया. विद्युतीकरण का कार्य आरएस इन्फ्रा लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है.
आरोपितों के कारण विद्युतीकरण का कार्य पहले से बाधित है, जिसे पूरा करने के लिए कार्य आरंभ कराया गया था. लेकिन उन्होंने फिर से धमकी देते हुए अधिकारियों व कर्मियों के साथ मारपीट कर कार्य को बाधित कर दिया गया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement