गिरफ्तार दुर्गेश के पास से दो तत्काल टिकट व 316 पुराने टिकट का मिला स्टेटमेंट
Advertisement
साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार
गिरफ्तार दुर्गेश के पास से दो तत्काल टिकट व 316 पुराने टिकट का मिला स्टेटमेंट रक्सौल : मिशन थंडर के तहत शुक्रवार को आरपीएफ ने छापेमारी की. इस दौरान रक्सौल के ब्लॉक रोड स्थित सोनी साईबर कैफे में दुर्गेश कुमार सोनी नामक युवक को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से दो तत्काल ई टिकट, 316 […]
रक्सौल : मिशन थंडर के तहत शुक्रवार को आरपीएफ ने छापेमारी की. इस दौरान रक्सौल के ब्लॉक रोड स्थित सोनी साईबर कैफे में दुर्गेश कुमार सोनी नामक युवक को गिरफ्तार किया गया.
उसके पास से दो तत्काल ई टिकट, 316 पुराना टिकट का स्टेटमेंट, एक प्रिंटर, की बोर्ड, तीन लैपटॉप, आरडिक्स, माउस, टिकटों का विवरण लिखा हुआ डायरी, 12 एटीएम कार्ड समेत भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया गया. आरपीएफ पोष्ट के इंस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि विकास कुमार पांडेय नामक व्यक्ति ने शिकायत किया था कि सोनी साईबर कैफे में भारी संख्या में ई तत्काल टिकट काटा जाता है, जिसके बाद रक्सौल थाने के सहयोग से छापेमारी की गयी.
छापेमारी में अनि ओमप्रकाश ठाकुर, सअनि रामनाथ, कांस्टेबल अजय प्रसाद, पन्नेलाल यादव के साथ-साथ रक्सौल थाने का दारोगा अनिल कुमार सिंह ने छापेमारी की. दुर्गेश को रेल अधिनियम 143 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement