नल-जल, गली नाली के कार्यों की हुई समीक्षा
रक्सौल : प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के मुखिया की बैठक बीडीओ कुमार प्रशांत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायतों में हो रहे नल-जल, गली नाली के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान धीमी गति से हो रहे कार्यों को तेजी लाने की बात कही.
बैठक के दौरान 15 अगस्त से सभी पंचायतों में शुरू होनेवाले आरटीपीएस की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने कहा कि जिस पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो गया है. वहां आरटीपीएस केंद्र खोलना है, जिस पंचायत में अभी पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हुआ है वैसे पंचायतों के पंचायत भवन में आरटीपीएस केंद्र खोला जायेगा. बैठक के दौरान कचरा प्रबंधन की तैयारी पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि पंचायत के सभी घरों में दो अक्तूबर से डस्टबिन देना है.
वहीं डस्टबिन का प्रयोग पंचायत के सार्वजनिक जगहों पर भी होगा कि लोग कचरे को इधर-उधर न फेंकें. कचरा को फेंकने के लिए अब पंचायतों में भी ठेला गाड़ी उपलब्ध करायी जायेगी. इस मौके पर मुखिया अनिल सिंह, आलोक राय नट, मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार, मधु सिंह, अमरजीत चौरसिया, बृजेश यादव, मो. खालीद सहित अन्य मौजूद थे.