मुख्यमंत्री वृद्धापेंशन योजना के अंतर्गत हो रहा है निबंधन
Advertisement
आरटीपीएस काउंटर पर सुविधाएं सिफर
मुख्यमंत्री वृद्धापेंशन योजना के अंतर्गत हो रहा है निबंधन मनमर्जी से आरटीपीएस काउंटर पर कार्य करते है कर्मी मोतिहारी : मुख्यमंत्री वृद्धापेंशन योजना में निबंधन कराने के लिए अलग-अलग तिथि के अनुसार अचंल के आरटीपीएस काउंटर पर लोगों को बुलाया गया है. इस सबंध में बीडीओ इंदु बाला सिंह ने पत्र जारी करते हुए निर्देश […]
मनमर्जी से आरटीपीएस काउंटर पर कार्य करते है कर्मी
मोतिहारी : मुख्यमंत्री वृद्धापेंशन योजना में निबंधन कराने के लिए अलग-अलग तिथि के अनुसार अचंल के आरटीपीएस काउंटर पर लोगों को बुलाया गया है. इस सबंध में बीडीओ इंदु बाला सिंह ने पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया था.
बताया कि योजना के निबंधन अवधि तक प्रशासन विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी की कमान संभालेंगे, जबकि निबंधन अवधि के दौरान तबीयत बिगड़ती है, तो उसके लिए चिकित्सा प्रभारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी थी और भीषण गर्मी को देखते हुए प्रखंड नाजीर को पानी की मुक्कमल व्यवस्था करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. लेकिन सभी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गयी.
काउंटर पर मौजूद आरती कुमारी, इमरान खान, गजेंद्र यादव, त्रिपुरारी कुमार, सुधांशु कुमार ने बताया कि हमलोग जाति, आवासीय, आय बनवाने आये हैं, तो कुछ का कहना है कि हमलोग अपने परिजन को वृद्धापेंशन के अप्लाई कराने के लिए लेकर आए हैं, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं है. लेकिन कभी प्रिंटर का काटेज खराब की बात कही जा रही है, तो कभी लंच पर जाने की बात कही जा रही है.
इस बाबत बीडीओ इंदु बाला सिंह ने बताया कि प्रतिदिन बीस से पच्चीस लोग वृद्धापेंशन योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन कर रहे हैं तथा निर्धारित तिथि तक निबंधन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement