रक्सौल : नेपाल के सीमावर्ती बारा जिले के सिमरौनगढ़ में एक वृद्ध की हत्या प्रेमी युगल द्वारा की गयी थी. इसका खुलासा नेपाल पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद किया है. बारा जिले के एसपी सुनाराम भट्टराई ने बताया कि सिमरौनगढ़ के झवानी में एक वृद्ध की हत्या 20 मई को हुई थी.
पुलिस के अनुसंधान में बात सामने आयी कि प्रेमी युगल को उक्त वृद्ध व्यक्ति महरा चमार ने आपतिजनक अवस्था में देख लिया था. इसके बाद उन लोगों ने बीते 20 मई को उनकी हत्या कर दी थी. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार 17 वर्षीय रेग्मी और 16 वर्षीय राधा केसी ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति के द्वारा आपतिजनक अवस्था में देखने के बाद लोगों को बता देने की धमकी देते हुए गलत संबंध बनाने का दबाब दिया जा रहा था. इसके बाद उनलोगों ने उसकी हत्या कर दी. मामले में घटना के बाद से फरार चल रहे दोनों आरोपितों को पुलिस ने सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार किया है. अब दोनों को अदालत में पेश करने के बाद पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.