गोविन्दगंज (पूचं) : रियल सक्सेस नेटवर्क लाइव कंपनी के कर्मी से सोमवार की रात अपराधियों ने एक लाख साठ हजार रुपये, हीरो बाइक व मोबाइल लूट लिया. अपराधियों ने गोविन्दगंज सिरनि मुख्य पथ में टिकुलिया गांव के पास स्थित चोरवा पीपल पेड़ के पास घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर गोविन्दगंज व ओपी पुलिस ने दर्जनों संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की. अभी तक सफलता नहीं मिली.
Advertisement
गोविंदगंज में नेटवर्क कंपनी के कर्मी से डेढ़ लाख लूटे
गोविन्दगंज (पूचं) : रियल सक्सेस नेटवर्क लाइव कंपनी के कर्मी से सोमवार की रात अपराधियों ने एक लाख साठ हजार रुपये, हीरो बाइक व मोबाइल लूट लिया. अपराधियों ने गोविन्दगंज सिरनि मुख्य पथ में टिकुलिया गांव के पास स्थित चोरवा पीपल पेड़ के पास घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर गोविन्दगंज व ओपी पुलिस […]
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के जितवारपुर के मनोज दुबे बेतिया से अपने घर लौट रहे थे. चोरवा पीपल पेड़ के पास पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उन्हें घेर कर जम कर पिटाई की. उसके बाद बैग में रखे एक लाख साठ हजार रुपये, कागजात, बाइक व मोबाइल लेकर टिकुलिया गांव की तरफ भाग निकले.
घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मधुरेन्द्र कुमार व ओपीध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने घायल का इलाज अरेराज रेफरल अस्पताल में कराया. घटना को लेकर घायल कर्मी के आवेदन पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ गोविन्दगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बताया कि घटना का खुलासा जल्द कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement