चिरैया : प्रखंड के खड़तरी पूर्वी पंचायत के मंगरौलिया गांव में प्रसव पीड़िता को लाने गये एंबुलेन्स चालक ने महज 300 रुपये के लिए पीड़िता को एंबुलेंस से नीचे उतार कर बैरंग लौट आया, जिसके कारण पीड़िता ने बिना किसी चिकित्सीय सुविधा के घर पर ही बच्चे को जन्म दिया. मामले को लेकर पीड़िता रिखी देवी के पिता कमल साह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत डीएम को आवेदन पत्र दिया है.
दिये आवेदन में कहा है कि आशा कार्यकर्ता की सूचना पर एम्बुलेन्स चालक गाड़ी लेकर उनके दरवाजे पर आया तथा पीड़िता को एम्बुलेन्स में बैठा लिया. बैठाने के बाद 300 रुपये की मांग करने लगा, जबकि सरकारी नियमानुसार एम्बुलेन्स फ्री सर्विस है.
रूपये नही देने पर चालक ने प्रसव पीड़िता को नीचे उतार कर एम्बुलेन्स लेकर फरार हो गया. इसके कारण पीड़िता की जान भी जा सकती थी. ग्रामीण चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा श्याम पासवान ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.